Acharya Balkrishna

पतंजलि में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, बालकृष्ण ने कहा – इसमें है अपार शक्ति

Mon, 21 Jun 2021: 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के सानिध्य में हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वामी रामदेव ने स्वस्थ जीवन व निरोगी काया की प्राप्ति के लिए योग को एकमात्र साधन बताया। यौगिक स्केटिंग, यौगिक जिम्नास्टिक, मल्लखम्भ, मल्लयुद्ध, यौगिक मुद्राओं और झांकियों के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई।

रामदेव ने कहा कि आज के इस युग में योग धर्म सर्वाेपरि है, योगधर्म ही युग धर्म, राष्ट्र धर्म, सेवा धर्म, मानव धर्म, अध्यात्म धर्म तथा भागवत धर्म है। योग में ही हमारी शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, भावनात्मक, धार्मिक तथा आध्यात्मिक सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान है। योग फॉर हेल्थ, योग फॉर वैलनेस, योग फॉर पीस, योग फॉर हार्माेनी ये योग के विभिन्न आयाम हैं। योग एक ब्रह्मास्त्र है, जिससे हम अपने शरीर बल, मनोबल, आत्मबल को प्रबल करके जीवन का निर्माण करते हुए अंत में मोक्ष को प्राप्त होते हैं। Read More….