Acharya Balkrishna

केदारनाथ में बालकृष्ण ने डाली यज्ञ में आहुतियां

02 Oct 2019: पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का केदारनाथ धाम में यज्ञ में आहुतियां डालने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने केदारनाथ भगवान की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मंगलवार को आचार्य बालकृष्ण ने अपनी नियमित दिनचर्या के तहत प्रात: 7 बजे भगवान केदारनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने बाबा केदार का रुद्राभिषेक कर मंदिर की परिक्रमा की। इसके उपरांत सुबह 9 बजे वे ध्यानगुफा पहुंचे, जहां पर उन्होंने कुछ देर योग साधना की। इसके बाद सुबह 10 बजे मां गायत्री, पंचनाम देवता और बाबा केदार के आह्वान के साथ तीसरे दिन की पूजा शुरू की। वेद मंत्रों के साथ यज्ञ हवनकुंड में आहुतियां दी गई। इस मौके पर बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी बीडी सिंह समेत योगपीठ हरिद्वार से भी कुछ लोग भी मौजूद थे। समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश चंद्र गौड़ ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण शाम 6 बजे यज्ञ स्थल से अपने आवास पर लौट रहे हैं। साथ ही भगवान केदारनाथ की सायंकालीन आरती में भी शामिल होते हैं।  Read More…