Acharya Balkrishna

बाबा रामदेव ने अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ किया मतदान

अप्रैल 11, 2019: योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ दादू बाग स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रामदेव एक साधारण व्यक्ति की तरह मतदान करने पहुंचे और कतार में लगकर मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान योग गुरु के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहे। मतदान करने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा की यह लोकतंत्र का महापर्व है। इसमें ऐसे लोगों को वोट करना चाहिए जिनकी नियत नीति नेतृत्व और चरित्र पवित्र है। जो लोग ऐसे समय में वोट करने नहीं निकलते वह राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे। हमारे शहीदों के प्रति यह हमारा उत्तरदायित्व है की हम सुशासन के लिए मतदान करें।
 वही रामदेव ने योग्य उम्मीदवार चुनने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमें नोटा नहीं चुनना चाहिए। जो भी सर्वश्रेष्ठ है उसको चुनकर भेजना चाहिए उन्होंने कहा कि यदि वर्तमान के सभी नेताओं के व्यक्तित्व की तुलना करें तो उसमें नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व हिमालय की तरह है। बाबा रामदेव भी एक फकीर है और मोदी जी भी फकीर हैं।  Read More…